Home Jain News इंदौर में हुआ आचार्य उदार सागर जी ससंघ का मंगल प्रवेश

इंदौर में हुआ आचार्य उदार सागर जी ससंघ का मंगल प्रवेश

0
इंदौर में हुआ आचार्य उदार सागर जी ससंघ का मंगल प्रवेश

मध्य प्रदेश की इंदौर नगरी में श्री दिगम्बर जैन आचार्य उदार सागर जी ससंघ का पावन मंगल प्रवेश स्नेहलतागंज में हुआ। नगर के जैन समाज के लोगों ने आचार्य श्री का जगह-जगह पाद पक्षालन किया और आरती उतारकर श्रद्धा-भाव से आगवानी की। जैन समाज के प्रमुख लोगों में कैलाश वेद, पवन जैन, पाषर्द प्रदीप डोशी आदि मौजूद थे। अखिल भारतीय पुलक चेतना मंच के प्रदीप वीक्षा बड़जात्या, कैलाश लुहाड़िया, महेंद्र निगत्या ने आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर ससंघ इंदौर में चातुर्मास के लिए निवेदन किया।


Comments

comments