आचार्यश्री विद्यासागर का अद्भुत एवं अकल्पनीय जीवंत दर्शाया गया “अंतर्यात्री महापुरुष (द वॉकिंग गॉड)” में।


संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासाग़र महाराज जी की जीवन गाथा पर आधारित बायोपिक फ़िल्म “अंतर्यात्री महापुरुष (द वॉकिंग गॉड)” का प्रीमियर शो श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर द्वारा 25 जून, 2022 को राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर के *“राजमंदिर” सिनेमा में दिखाया गया।

श्री महावीर जी अष्टगे (आचार्य श्री के ग्रहस्थ जीवन के भाई), फिल्म की कास्टिंग के कलाकार, श्री अशोक जी पाटनी (आर. के. मार्बल), श्री विमल जी सुराणा, श्री नवरत्न जी कोठारी, श्री नंदकिशोर जी प्रमोद जी पहाड़िया, श्री शैलेन्द्र जी गोधा समाचार जगत, राकेश गोदिका शाबाश इन्डिया, रमेश जैन तिजारिया जैन पत्रकार महासंघ,कैलाश छाबडा मन्दिर प्रबन्ध समिति महारानी फार्म,  मुकेश सोगानी राजस्थान जैन सभा, महेन्द्र पाटनी, समाज के प्रमुख श्रेष्ठियों, संस्थाओं की गरिमामयी उपस्थिति में दिखाया गया।

शिरोमणि क्रिएशन के बैनर बनी इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता वंडर सीमेंट हैं। इस फिल्म को प्रख्यात कलाकारों, गीतकारों, संगीतकारों और तकनीशियनो द्वारा सुसज्जित किया गया है।

फिल्म “अंतर्यात्री महापुरुष (द वॉकिंग गॉड)” आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की जीवन यात्रा है। फिल्म में आचार्य का पद प्राप्त करने तक उनके बचपन की कहानी, उनकी शिक्षा, उनके खेल, भाई-बहनों के लिए उनका प्यार शामिल है। अपने माता-पिता के प्रति उनकी भक्ति, उनके जीवन में उतार-चढ़ाव और धर्म के प्रति उनकी भक्ति इस फिल्म में देखने को मिलेगी। जैन पत्रकार महासंघ शिरोमणि क्रिएशन का हृदय से आभार व्यक्त करता हैं और संपूर्ण जैन समाज आपके इस कदम की सराहना एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

 

— उदयभान जैन


Comments

comments