रामगंजमंडी नगर के श्रद्धलुओं ने दिया आचार्य श्री विद्यासागर को आहार


इंदौर। आज रामगंजमंडी नगर का अनंत पुण्य आज उदय मे आया जब रामगंजमंडी नगर को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आहारचर्या व वंदना का पुण्य मिला। यह पूर्व जन्म का प्रताप ही कहा जाएगा। सुरेश जी रेखा जी सिद्धार्थ जी बाबरिया प्राची बाबरिया सुलोचना लुहाड़िया रमेश विनायका ललिता विनायका नरेंद्र हरसौरा शारदा हरसौरा दीप्ति हरसौरा रजनी बाबरिया ब्रह्मचारी रानू दीदी आकाश जैन आचार्य प्रशान्त जैन मनोरमा बाकलीवाल आदि ने 15 दिन निरतंर धर्म आराधना की और तन मन धन समर्पित किया साथ ही नगर के भामाशाह श्रेष्ठि सुरेश जी बाबरिया परिवार ने जो अनुदान दिया वह सचमुच कीर्तिमान है। यह बाबा शान्तिनाथ का विशेष आशीर्वाद है वही यू कहा जावे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी त्याग ज्ञान आहार दान मे रामगंजमंडी नगर कही पीछे नहीं रहा। आज सम्पूर्ण नगर में हर्ष की लहर है।
शायद 1978 का पुण्य आज नगर का आया आचार्य श्री 1978 मे 10 km से रामगंजमंडी आगमन नही हो पाया आज सचमुच लगा गुरुवर रामगंजमण्डी आ गए।

 

— अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमण्डी


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535