तीर्थंकर विमलनाथ के 4 कल्याणकों की स्थली कम्पिल में 27 को वार्षिक रथयात्रा समारोह


जैन धर्म के 13वें तीर्थकर भगवान विमलनाथ के चार कल्यणकों की साक्षी रही पावन स्थली कम्पिल में श्री विमलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भगवान विमलनाथ जी भव्य और मनोहारी प्रतिमा मूलनायक के तौर पर विराजमान है। इस प्रतिमा के दर्शनार्थ श्रद्धालुगण दूर-दूर से कम्पिल जी में पूरे वर्ष आते रहते हैं। ऐसी पवित्र नगरी कम्पिल जी में भगवान विमलनाथ जी की भव्य वाषिर्क रथ यात्रा का आयोजन श्री 1008 विमलनाथ दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के तत्वाधान में दिनांक 27 सितम्बर, 2018 को आयोजित किया गया है। वाषिर्क रथ यात्रा समारोह में प्रात:काल से ही धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम शुरु होंगे।

श्री कम्पिल जी वाषिर्क रथयात्रा समिति के प्रचार मंत्री पं. कमल कुमार जैन एवं मेला संयोजक डा. देवेश जैन ने कार्यक्रम की जानकारी दी। रथ यात्रा समारोह कार्यक्रमों में प्रात: 07.00 बजे श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, पूजा, श्री विमलनाथ जी का संगीतमय विधान, ध्वजारोहण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन, अतिथयों का सम्मान एवं सभा की बैठक तत्पष्चात दोपहर 02.00 बजे भगवान श्री विमलनाथ जी की भव्य रथयात्रा की मंदिर से शुरुआत होगी और समारोह स्थल (पण्डाल) तक जाएगी, तत्पश्चात रथा यात्रा की मंदिर जी में पुन: वापसी होगी। इसके बाद सायंकालीन कार्यक्रम में भक्ति संगीत एवं आरती का कार्यक्रम है। आप सभी सहधर्मी बंधुओं से अनुरोध है कि इस पावन अवसर पर भगवान विमलनाथ के दर्शन कर रथ यात्रा में शामिल होकर पुण्यलाभ प्राप्त करें।

(निशेष जैन)


Comments

comments