आठ तालों को तोड़, जैन मंदिर की दान पेटी से 90 हजार की चोरी


मध्य प्रदेश के सागर नगर के दलपतपुर श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर बड़ा जैन मंदिर से बुधवार की रात एक-एक कर आठ तालों को तोड़ दान पेटी से लगभग 90 हजार रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक मंदिर के मुख्य गेट से दानपेटी तक कुल आठ ताले लगे हुए थे, जिन्हें तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया। सुरेंद्र सिंघई के अनुसार 18 नवम्बर को दान पेटी खोली गई थी, जिसमें केवल 1000/- एवं 500/- के पुराने नोट निकाले गये थे और शेष नोट उसी में छोड़ दिये गये थे। दलपतपुर निवासी नरेंद्र मोदी ने बताया कि दान पेटी प्रति वर्ष भादों माह में खोली जाती थी। चोरी की सूचना के बाद चौकी प्रभारी आर पी यादव, बंडा टीआई संदीप अयाची एवं एसडीओपी सुरेंद्र उइके घटना स्थल पर पहुंच पड़ताल शुरू की। बता दें कि इससे पूर्व वर्ष 2004 में चोरों द्वारा मंदिर के कुछ ही ताले तोड़ गये थे। इसलिए वे चोरी को अंजाम नहीं दे सके। वर्ष 2007 में 15000/- नगदी की चोरी हुई थी तब पुलिस ने चोर को पकड़कर रुपये बरामद कर लिये थे। एक के बाद एक यह तीसरी घटना है जब मंदिर के ताले तोड़ दान पेटी से रुपये चोरी हुए हैं।


Comments

comments