जिनेंद्र देव की रथयात्रा निकाली गई


फिरोजाबाद के छदामीलाल जैन मंदिर में आयोजित श्री मज्जिनेंद्र पूजन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर मुनिश्री विनम्र सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। गाजे-बाजे के साथ इंद्र-इंद्राणियां भजनों की धुनों पर मंत्रमुग्ध होकर रथयात्रा के साथ चल रहे थे। रथयात्रा शहर के विभिन्न मागरे बस स्टैंड, गांधी पार्क चौराहा, सेंट्रल चौराहा, सदर बाजार होते हुए अटटा वाला जैन मंदिर पर सम्पन्न हुई। विभिन्न मागों पर रथयात्रा का स्वागत किया गया और लोगों ने श्रीजी की आरती उतारी।

रथयात्रा में बालिका मंडल की ओर से डांडिया नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति आकषर्ण का केंद्र रही। श्रीजी के रथ पर सौधर्म इंद्र प्रवीन कुमार एवं धन कुबेर पंकज जैन, चक्रवर्ती इंद्र अशोक कुमार जैन बने। रथयात्रा में मुनिश्री विनम्र सागर जी ससंघ मौजूद रहे। इस अवसर पर ललितेश जैन, संयोजक अरुण कुमार जैन, अध्यक्ष विजय कुमार जैन, महामंत्री मनोज जैन, अजय कुमार जैन, सुनील कुमार जैन, डा. महेंद्र कुमार जैन, सतेंद्र जैन, अजय जैन, प्रदीप कुमार जैन, संजय जैन, मनोज कुमार जैन आदि मौजूद थे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535