छोटा बाजार जैन मंदिर से निकला विशाल जल यात्रा जलूस


छोटा बाजार के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से दिनांक 10 सितम्बर, 2017 को विशाल जल यात्रा निकाली गयी। छोटा बाजार मंदिर से प्रात: 09.00 बजे शुरू हुए जल यात्रा जुलूस में बड़ी संख्या में इंद्र-इंद्रणियों सहित इंद्र बने छोटे-छोटे बच्चे पूरी भक्ति-भावना के साथ जुलूस में शामिल हुए। जल यात्रा छोटा बाजार जैन मंदिर से शुरू होकर सरकुलर रोड, ज्वाला नगर चौक, फर्श बाजार, बड़ा बाजार, बाबू राम स्कूल होते हुए भोलानाथ नगर स्थित जैन मंदिर पहुंची।

 

भोलानाथ नगर मंदिर में आर्यिका 105 श्री दृष्टि भूषण माता जी के मंगल प्रवचन हुए तत्पश्चात सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद जिनेंद्र देव के अभिषक के लिए जल लेकर पुन: विशाल जल यात्रा बड़ा बाजार, अनाज मंडी, होते हुए छोटा बाजर के जैन मंदिर पहुंची। यहां पर जिनेंद्र देव का भक्ति-भाव से पूजन-अर्चन किया गया और तत्पश्चात भगवान का अभिषेक किया गया। विशाल जल यात्रा में सभी श्रद्धालुओं सहित छोटे-छोटे बच्चों ने अति उत्साह से भाग लिया।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535