जैन मंदिर से लाखों के आभूषण-नकदी लेकर चोर फरार, पुलिस असहाय


राजस्थान के जालोर नगर के आहोर, नोसरा थानान्तर्गत भंवरानी में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान मंदिर से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण एवं दान पात्र तोड़कर उसमें रखी नगदी लेकर फरार हो गये। मंदिर ट्रस्ट के मोहनलाल जैन के अनुसार शनिवार की रात दरवाजा तोड़कर चोर मंदिर में प्रवेश किये और भगवान की प्रतिमाओं पर सुशोभित 8 मुकुट, 3 प्रतिमाओं से चश्रु, 4 प्रतिमाओं से तिलक व ललाट के अन्य आभूषण, भैरूजी का चांदी का छत्र तथा दान पात्र तोड़कर उसमें रखी नगदी चुराकर ले गये। रविवार की सुबह जब घटना का पता चला तो नोसारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर का मुआयना किया।

मंदिर ट्रस्ट की ओर से चोरी की घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करायी गयी है। ज्ञातव्य हो कि गत दिनों आईपुरा गांव के आई माता मंदिर में चोरों द्वारा सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया था किंतु अभी तक पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पायी है। इसके बाद ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन देकर चोरों को पकड़ने की मांग की थी। इससे स्पष्ट है कि पुलिस की शिथिलता और ढ़ीली कार्यशैली के कारण चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।


Comments

comments