छोटा बाजार जैन मंदिर में हुआ रत्नमयी चौबीसी जिन प्रतिमयों का महामस्तकाभिषेक


श्री 1008 श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, छोटा बाजार, शाहदरा, दिल्ली में जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे वाषिर्कोत्सव के पावन अवसर पर रत्नमयी चतुर्विशांति तीर्थकर महामस्तकाभिषेक एवं त्रिवेणी संगम नवग्रह निवारक विधान का भव्य आयोजन मुनिश्री अनुमान सागर जी महाराज के पावन सानिध्य एवं दिशा-निर्देशन में विधानाचार्य पं. अजीत शास्त्री द्वारा 31 मार्च को सम्पन्न हुआ।

31 मार्च को प्रात:काल से ही श्रीजी का अभिषेक, नित्य नियम-पूजन, त्रिवेणी संगम नवग्रह निवारक विधान इसके बाद मुनिश्री जी का मंगल आशीर्वाद, महामस्तकाभिषेक इसके बाद शांति धारा का धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सभी धार्मिक कार्य सम्पन्न होने के बाद श्री राजकुमार जैन, मनोज जैन, अजय जैन शाहदरा वालों की तरफ से सभी उपस्थित धर्माम्बलंबियों के लिए वात्सल्य भोजन की व्यवस्था रखी गयी थी।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535