जैन मंदिर की जमीन पर कब्जा करने से रोका तो किया दो जैन भाइयों पर जानलेवा हमला


बांदरी थानाक्षेत्र के खुरई के दुगाहा कलां गांव में जैन मंदिर की जमीन पर कब्जा करने से मना करने पर दो जैन भाइयों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार दुगाहा गांव में जैन मंदिर की जमीन है, जिस पर चारों तरफ दीवाल बनी हुई है।

कुछ वर्षो से गांव के कुछ लोग नवरात्रि में दुर्गा जी की स्थापना करते आ रहे हैं, जिसको लेकर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है किंतु गांव के ही रामाधार शर्मा, प्रहलाद शर्मा, पवन शर्मा एवं शुभम शर्मा इस जमीन पर टीन शेड लगाकर त्रिशूल स्थापित कर रहे थे। जब इनको जैन समाज के दो भाइयों ने मना किया तो वे विवाद पर उतर आये और इन सभी ने मिलकर दोनों जैन भाइयों को कुल्हाड़ी तथा अन्य हथियारों से हमला कर दिया।

हमले में दोनों जैन भाइयों के सिर हाथ एवं पैर में गंभीर चोटें आई हैं। इन्हें स्थानीय अस्पताल ने प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। चौकी प्रभारी विकास बेनल ने बताया कि घायलों की रिपोर्ट पर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।