इंदौर। आप लोगों को छोटी सी बात कहना चाहता हूं, क्योंकि आप लोगों को बड़ी बात कहने से आप भूल जाते हैं। छोटे बच्चों को छोटी-छोटी बातें सुनाने से वे स्वयं ही बड़े कार्य कर लेते हैं। प्रायः लोग ध्यान को गौण कर जाते हैं, इसलिए सफलता तो मिलती है, लेकिन सफलता में बहुत सारी कमियां रह जाती हैं। अगर हम इन सब बाताें का ध्यान नहीं रखेंगे तो वे कमियां रह जाएंगी। यह बात आचार्य श्री विद्याासागर जी महाराज ने बुधवार को नेमी नगर जैन कॉलोनी में श्रद्धालुओं को प्रवचन में कही।
— अभिषेक जैन लूहाडीया रामगंजमंडी