आचार्य रवींद्र सूरिर का भव्य स्वागत


झाबुआ, राजेंद्र सूरिर के पटटधर एवं ध्यान योगी आचार्य रवींद्र सूरिर आदि ठाणा का नगर में मंगल प्रवेश के दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके पूर्व आचार्य देवझिरी मणिभद्र तीर्थ से गौड़ी जी पार्श्वनाथ तीर्थ पंहुचे, जहां आचार्यश्री एवं मुनि मंडल की आगवानी श्रीसंघ के राजमल राठौर, अनिल राठौर, संजय काठी, तेजप्रकाश कोठारी, अशोक राठौर, मनोज खाबिया, अभय धारीवाल, मनोहर मोदी, नरेंद्र पगारिया, संतोष जैन, रमेश बाठिया, सुरेश कांठी, दिनेश जैन, रिंकू रुनवाल, विराट पतालिया, धीरेंद्र जैन, मुकेश संघवी, भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार एवं अजय रमावत ने की।

इसके बाद कालका माता मंदिर पहुंचने पर प्रात: भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें बैंड-बाजों पर धार्मिक धुन प्रस्तुत की जा रही थी। इसके पीछे हेमेंद्र सूरी महिला मंडल की महिलाएं केसरिया साड़ी पेने सिर पर कलश लेकर चल रही थी। शोभायात्रा नेहरू मार्ग, राजवाड़ा चौक, लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पहुंची।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।