महावीर जन्म कल्याणक पर निकाली जायेगी ऐतिहासिक शोभायात्रा, रोमांचक अग्निनृत्य बनेगा आकर्षक का केन्द्र


महमूदाबाद, सीतापुर, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2616वें जन्मोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन एवं भक्तामर मंदिर से 8 अप्रैल दिन शनिवार को नौ बजे प्रातः भव्य कलश यात्रा व 9 अप्रैल दिन रविवार को ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जायेगी। यह जानकारी देते हुए जैन समाज महामंत्री पारस जैन ने बताया कि शोभायात्रा जैन मंदिर से महावीर उद्यान नहर कालोनी मार्ग के लिए प्रस्थान करेगी।

            जैन समाज महामंत्री पारस जैन ने बताया कि 8 अप्रैल को प्रातः सात बजे कलश यात्रा में ध्वजारोहण होगा। ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद राजेश वर्मा, कार्यक्रमाध्यक्ष आशा मौर्य तथा विशिष्ट अतिथि मोहन बारी होगें। वहीं नौ अप्रैल को होने वाली शोभायात्रा के मुख्य अतिथि पूर्व कबीना मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा कार्यक्रमाध्यक्ष एमएलसी आनन्द भदौरिया होंगें। शोभायात्रा का विधानपूर्वक उद्घाटन संतोष जैन-उषा जैन करेंगें। यात्रा में सौधर्म इन्द्र राहुल जैन-स्वाती जैन, भगवान के माता-पिता कमलेश जैन-सोना देवी जैन तथा धनकुबेर अशोक जैन-मोनिका जैन की आकर्षक झांकियों के साथ कई अन्य विमान शामिल होंगें। नौ अप्रैल को सायं भगवान के पालना कार्यक्रम के साथ मुम्बई से आई पार्टी सुरेश अलबेला एण्ड पार्टी द्वारा रोमांचकारी अग्नि नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। नौ अप्रैल की प्रातः 10.30 बजे महावीर उद्यान में जैन धर्म की सर्वोच्च साध्वी आर्यिका गणिनी 105 ज्ञानमती माता जी की माँ 105 रत्नमती माता जी की जन्मस्थली महमूदाबाद स्थित महावीर उद्यान में भव्य ‘ज्ञानमती सभागार’ का शिलान्यास पालिकाध्यक्ष मोहम्मद अहमद करेंगें।

  • Ayush Jain

Comments

comments