जैन समाज के बेटे ‘पायस जैन’ ने रच दिया इतिहास, अंडर 17 वर्ग में दुनिया के नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी बने


दिल्ली के पायस जैन टेबिल टेनिस के उभरते युवा खिलाड़ी हैं, इन्होंने लड़कों के 17 वर्ग में लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर दुनिया के नम्बर एक खिलाड़ी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। पायस जैन वि रैकिंग में शीषर्स्थ खिलाड़ियों में से भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि मानव ठक्कर को प्राप्त थी, जो जनवरी 2020 में अंडर 21 वर्ग में नम्बर एक रैकिंग पर काबिज हुए थे। पायस ने अंडर 17 के इस सत्र में तीन खिताब जीते जबकि अंडर 19 में उन्होंने दो कायस्य पदक प्राप्त किये। पायस को Jain24 Team की ओर से ढेरों शुभकामनायें।


Comments

comments