जैन समाज के बेटे ‘पायस जैन’ ने रच दिया इतिहास, अंडर 17 वर्ग में दुनिया के नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी बने


दिल्ली के पायस जैन टेबिल टेनिस के उभरते युवा खिलाड़ी हैं, इन्होंने लड़कों के 17 वर्ग में लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर दुनिया के नम्बर एक खिलाड़ी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। पायस जैन वि रैकिंग में शीषर्स्थ खिलाड़ियों में से भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि मानव ठक्कर को प्राप्त थी, जो जनवरी 2020 में अंडर 21 वर्ग में नम्बर एक रैकिंग पर काबिज हुए थे। पायस ने अंडर 17 के इस सत्र में तीन खिताब जीते जबकि अंडर 19 में उन्होंने दो कायस्य पदक प्राप्त किये। पायस को Jain24 Team की ओर से ढेरों शुभकामनायें।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535