बिहार राज्य के मुंगेर मंडल में जमुई नगर के सिकन्दरा प्रखंड स्थित क्षत्रिय कुण्डग्राम में जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की जन्म स्थली और लछुआर स्थित जैन मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित और सौन्दर्यीकरण हेतु केंद्र सरकार ने 52 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) संसदीय बोर्ड के उपाध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान के अनुसार केंद्र सरकार ने उक्त राशि जैन सर्किट विकास मद से स्वीकृत की है। श्री पासवान ने बताया कि सरकार इन पर्यटक स्थलों के विकास पर शीघ्र काम शुरू करने जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बिहार के पर्यटक स्थलों को विकसित करने की लगातार कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में जमुई जिले के लछुआर जैन मंदिर और भगवान महावीर की जन्म स्थली क्षत्रिय कुण्ड ग्राम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने जा रही है। लोजपा सांसद ने बताया कि जैन धर्म के अनुयायियों के लिए लछुआर में 65 कमरों की धर्मशाला है और इसमें भगवान महावीर का मंदिर है, जिसमें 2600 वर्ष पुरानी कले पत्थर की भगवान महावीर की प्रतिमा विराजित है।
Comments
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535