नसियाजी में भगवान चंद्रप्रभु व पार्श्वनाथ विराजे, नित्य नियम पूजन करके साथ ध्वज दंड चढ़ाया


झाबुआ, स्थानीय दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित चार दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन गुरुवार को हुआ। पैलेस गार्डन में प्रातः मंगलाष्टक एवं शांतिधारा हुई। पश्चात श्री जिनेंद्र भगवान के अभिषेक में बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया। शांतिधारा के लाभार्थी अखिलेश लक्ष्मीचंद जैन रहे। बाद में नित्य नियम पूजन का आयोजन किया गया। तत्पश्चात हवन द्वारा कार्यक्रम की पूर्णाहुति हुई।
इस दौरान चल समारोह निकाला गया जो राजवाड़ा, लक्ष्मीबाई मार्ग, थांदला गेट, सुभाष मार्ग होता हुआ नसियाजी पहुंचा। नगर भ्रमण के बाद नसियाजी में पहुंचकर भगवान को नए मंदिर में विराजित किया गया। इसके बाद शिखर, कलश स्थापना, जिनवाणी एवं छत्र व चंवर की स्थापना की गई। विधि प्रदीप भैया अशोकनगर द्वारा संपन्न कराई गई। भगवान चंद्रप्रभु की प्रतिमा को विराजित करने का लाभ अनिल पन्नालाल मेहता एवं भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा को विराजित करने का लाभ लक्ष्मीचंद्र जैन एवं भानूलाल शाह ने लिया। छत्र एवं चंवर आरोहण के लाभार्थी जयंत सज्जनलाल शाह, रीना पारस गांधी, प्रदीप गुवाडिया, नम्रता श्रीकांत शाह, शिल्पा जैकेश दाणी रहे। भविष्य में धातु की मुनिसुव्रतनाथ भगवान की प्रतिमा को विराजमान करने के लाभार्थी रमेशचंद्र डोशी एवं डॉ. सुरेशचंद्र जैन रहेंगे। शिखर पर कलश एवं ध्वजा दंड जयंतीलाल शाह एवं अखिलेश लक्ष्मीचंद्र जैन ने स्थापित किया। कार्यक्रम में सांसद कांतिलाल भूरिया भी पहुंचे जिनका समाज की ओर से बहुमान किया। समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह वितरित किए गए। प्रतिष्ठा समिति के अध्यक्ष रमेश डोशी ने सभी का आभार माना।

 

  • सोनू जैन

Comments

comments