हजारों मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ नाकोड़ा भैरव महापूजन


आराधकों एवं दिक्षार्थियों की भव्य रथयात्रा एवं अभिनन्दन समारोह रवि को, राजशाही हाथी सहित कई रहेगें रथयात्रा के मुख्य आकर्षण।

बाड़मेर, 4 नवम्बर। 51 दिवसीय उपधान तप आराधना की पूर्णाहित को लेकर सुखसागर उपधान तप समिति द्वारा आयोजित 3 दिवसीय मोक्षमालारोहण समारोह का आगाज शनिवार को नाकोड़ा भैरव महापूजन के साथ हुआ।

श्री सुखसागर उपधान तप समिति के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ व मंत्री पवन संखलेचा ने बताया कि जैनाचार्य जिनपीयूषसागर सूरिश्वर महाराज की निश्रा में चल रहे महामंगलकारी पंचमगल महाश्रुत स्कंध उपधान तप की 51 दिवसीय आराधना की पूर्णाहुति पर उपधान तप समिति द्वारा त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसके अन्तर्गत प्रथम दिवस शनिवार को दोपहर 12.39 बजे अंतर्राष्ट्रीय विधिकारक मनोज कुमार बाबूमल हरण के मार्गदर्शन में 108 जोड़ें से नाकोड़ा भैरव महापूजन का अनुष्ठान प्रारम्भ हुआ। अनुष्ठान में देश व समाज में शांति, समृद्धि की कामना के लिए सैकड़ों श्रद्वालुओं ने पाश्र्वनाथ व नाकोड़ा भैरवदेव के समक्ष जल, चन्दन, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, नैवेद्य, फल अर्पित कर सकल संघ के मंगल की कामना की। सांय 5 बजे महेन्दी वितरण की गई व उपधान आराधकों के हाथों के मेहन्दी रचाई गई।, तपस्वी सांझी व रात्रि भक्ति भावना का कार्यक्रम हुआ। नाकोड़ा भैरव महापूजन में जिनशासन विहार सेवा ग्रुप के कार्यकर्ताओं की सेवाएं सराहनीय रही। कुमारी जमना भगवानदास छाजेड़ के प्रथम उपधान तप की आराधना के अन्तर्गत 8 उपवास की तपस्या चल रही है।

आराधकों एवं दिक्षार्थियों की भव्य रथयात्रा एवं अभिनन्दन समारोह रवि को- संसार के भौतिक चकाचैंध एवं मोह माया को छोड़कर संयम पथ पर अग्रसर हो रहे, यौवनवय में जैन भगवती दीक्षा लेने जा रहे जगदलपुर(छ.ग.) निवासी मुमुक्षु लोकेश गोलछा, गुड़ामालानी निवासी निकिता बोहरा व चैन्नई निवासी ममता कटारिया का 5 नवम्बर, रविवार को बाड़मेर शहर में श्री सुखसागर उपधान तप समिति द्वारा भव्य वर्षीदान रथयात्रा निकाली जायेगी।
रथयात्रा इन मार्गों से गुजरेगी कई रहेगें रथयात्रा के मुख्य आकर्षण- श्री शोभायात्रा समिति के मुकेश बोेहरा ‘अमन’ ने बताया कि 5 नवम्बर को प्रातः 8 बजे आराधना भवन हमीरपुरा से उपधानतप आराधकों व दिक्षार्थियों की भव्य रथयात्रा निकाली जायेगी। रथयात्रा आराधना भवन से प्रारम्भ होकर प्रतापजी की पोल, साधना भवन, पीपली चैक, ढ़ाणी बाजार, जूना केराडू मार्ग, महावीर स्वामी जिनालय के दर्शन कर महावीर सर्किल पर समाप्त होगी। रथयात्रा दिक्षार्थियों द्वारा विभिन्न सामग्रीयां वितरण की जायेगी। रथयात्रा के पश्चात् कुशल आनन्द उपधान तप वाटिका गडरा रोड़ पहुंचकर अभिनंदन समारोह होगा, जहां पर दिक्षार्थियों का अभिनंदन किया जायेगा। तत्पश्चात् मोक्षमाला संबंधित चढ़ावे एवं रात्रि में भक्ति संध्या का आयोजन होगा।
रथयात्रा के मुख्य आकर्षण- रथयात्रा में परमात्मा का रथ, दादा गुरूदेव का रथ, आचार्य भगवंत सह धवलसेना, मंगलकलश, रंगोली, जैन ध्वज, ढोल पार्टी, तपाभिनंदन बैनर, इन्द्र ध्वजा, हाथी, ऊंट पर सवारों के हाथ में लहराती धर्म ध्वजाएं, अष्ट मंगल, जलधारा, बुलेट सवार, गैर नृत्य, परमात्मा का रथ, दादा गुरूदेव का रथ, पदमावती बैंड के बैण्ड वादक और गुरू महिमा का गुणगान करते, जिनशासन की जय-जयकार करते भक्तजन, उपधान तप आराधक इस रथयात्रा के मुख्य आकर्षण रहे।
छाजेड़ ने बताया कि मुमुक्षु लोकेश गोलछा की दीक्षा 15 नवम्बर को चैहटन नगर के समीप ढोक ग्राम स्थित लब्धिनिधान तीर्थ में जैनचार्य जिनपीयूषसागर सूरीश्वर महाराज के वरद्स्त से सम्पन्न होगी। मुमुक्षु निकिता बोहरा की दीक्षा 23 नवम्बर को गुड़ामालानी नगर में जैनाचार्य जिनपीयूषसागर सूरीश्वर महाराज के वरद् हस्त से सम्पन्न होगी। निकिता बोहरा विचक्षण शिशु साध्वी सुरंजनाश्री का शिष्यत्व स्वीकार करेगी। मुमुक्षु ममता कटारिया दीक्षा 27 जनवरी 2018 को चैन्नई महानगर में आचार्य जिनपूर्णानंदसागर सूरीश्वर महाराज के वरद्हस्त से दीक्षित होगी, जो महŸारा मनोहरशिशु साध्वी तरूणाप्रभाश्री का शिष्यत्व स्वीकार करेगी।

उपधान तप आराधकों को मालरोहण का मुख्य समारोह 6 नव. को- महोत्सव के अंतिम दिवस 6 नवम्बर को प्रातः 7.45 बजे मोक्षमाला परिधान का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा एवं कार्यक्रम के पश्चात् सकल संघ का साधर्मिक वात्सल्य व दोपहर में दादा गुरूदेव की पूजा आयोजित की जायेगी। इस कार्यक्रम राजस्थान सरकार के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान पुलिस के एडीजी राजीव दासोत एवं पंजाब पुलिस के आईजी जितेन्द्र मालू सहित देशभर विभिन्न संघों के अग्रणीय संघ प्रमुख शिरकत करेगें

 

  • चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़

Comments

comments