प्रो अनेकान्त जैन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में सलाहकार नामित


नई दिल्ली , राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ,नई दिल्ली के जैन दर्शन विभाग के आचार्य प्रो. अनेकान्त कुमार जैन जी को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमैन ,वाइस चेयरमैन और अन्य सदस्यों को सलाह और सहयोग देने के लिए गठित एक कम्युनिटी लीडर पैनल में नामित किया गया है । यह जानकारी आयोग के प्रशासनिक अधिकारी ने एक कार्यालयी पत्र जारी करके दी है ।

ज्ञातव्य है कि वाराणसी में राष्ट्रपति सम्मानित वरिष्ठ मनीषी प्रो फूलचंद जैन प्रेमी जी तथा विदुषी डॉ मुन्नीपुष्पा जैन के सुपुत्र प्रो अनेकान्त जैन दर्शन और प्राकृत भाषा के युवा विद्वान हैं ।आप प्राकृत भाषा में प्रकाशित होने वाले प्रथम समाचार पत्र पागद भासा के संपादक है ।आप युवा राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं । आप NAAC ,Bengluru के peer team के कोऑर्डिनेटर हैं । आप अखिल भारतीय दिगंबर जैन विद्वतपरिषद ,शास्त्री परिषद के सम्मानित सदस्य तथा अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ की कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं ।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535