Sammed Shikharji- मधुबन में भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक पर अर्पित किया 2300 किलो का निर्वाण लड्डू


झारखंड राज्य स्थित जैन समाज के पवित्र सिद्धक्षेत्र श्री सम्मेद शिखरजी (मधुबन) जैन धर्म के 23वें तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ भगवान के निर्वाण (मोक्ष) कल्याण के अवसर पर पूरे देश ही नहीं अपितु विश्व भर से जैन श्रद्धालु भारी संख्या में यहां पहुंचे। इन दिनों चातुर्मास के मौके पर भगवान पार्श्वनाथ जी का निर्वाण महोत्सव बहुत धूम-धाम से मनाया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में 3 अगस्त को पूरी भव्यता के साथ 23 पालकियों की वरघोड़ा सहित शोभा यात्रा तेरापंथी कोठी से धूमधाम के साथ निकाली गई, जिसमें 2300 किलो का निर्वाण लाडू भी शामिल हुआ।

इस अवसर पर मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज सहित 21 जैन मुनियों के सान्निध्य में पार्श्वनाथ टोंक पर णमोकार मंत्र के साथ बुधवार देर रात से ही अनुष्ठान शुरू हो गया था एवं पहाड़ के नीचे बीस पंथी कोठी में भगवान को 2300 किलो का निर्वाण लाडू अर्पित किया गया। बता दें कि महामारी के बीच पूरे देश से श्रद्धालुओं ने श्री सम्मेद शिखर जी पहुंचकर भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण महोत्सव मनाया।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535