104 डिग्री बुखार में आचार्यश्री पुलक सागर का आशीर्वाद लेने आईं शोभा धारीवाल


बांसवाड़ा। माणिकचंद ग्रुप और फाउंडेशन की वाइस प्रेसीडेंट शोभा धारीवाल शुक्रवार को 104 डिग्री बुखार होने के बावजूद बांसवाड़ा पहुंची। उन्होंने आचार्य पुलक सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जहां जहां आचार्य होते हैं, वहां चौका बनाकर आहार करवाने शोभा पहुंच जाती हैं। शुक्रवार को शाम को गांधी मूर्ति के पास जैन धर्मशाला में आचार्य के सान्निध्य में हुई आनंद यात्रा में पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले युवक-युवतियों को पुरस्कार दिए। आनंद यात्रा में आचार्य ने कहा कि यह चार सौ करोड़ का दान करने वाली महिला हैं। शोभा निजी वायुयान से पूना से तलवाड़ा हवाईपट्‌टी पर पहुंची।

आचार्यश्री के साथ चार सौ किमी विहार कर चुकी हैं शोभा धारीवाल

वर्ष 2018 में पूना में हुए आचार्य पुलक सागर जी महाराज के चातुर्मास समिति की अध्यक्ष रह चुकी माणिकचंद आरएमडी ग्रुप और फाउंडेशन पूना की वाइस प्रेसीडेंट शोभा धारीवाल अब तक आचार्यश्री के साथ चार सौ किलोमीटर दूरी तक विहार कर चुकी हैं। उनसे जब पूछा गया कि आपका आचार्यश्री के प्रति इतनी श्रद्धा कि आप 104 डिग्री बुखार में पूना से बांसवाड़ा तक आ गईं। इस पर वे बोलीं की संत के सान्निध्य को, भक्तिभाव को और संत दर्शन की अनुभूति को व्यक्त नहीं किया जा सकता है, उसे तो सिर्फ महसूस ही किया जा सकता है। जब मैं पूना में हुए चातुर्मास की अध्यक्ष थी और मुझे काम करने का अवसर मिला तो मुझे लगा कि गुरु कृपा और ईश्वर की कृपा से मुझे सदमार्ग मिला है। आचार्यश्री के प्रति मेरी अगाध श्रद्धा इतनी है कि मैं हर आठ से पंद्रह दिनों के दौरान आचार्य श्री जहां भी बिराजित हों वहां जाकर खुद चौका तैयार कर उन्हें आहारचर्या करवाने का पूरा प्रयास करती हूं। चौका मैं खुद अपने हाथों से ही तैयार करती हूं।

 

— अभिषेक जैन लूहाडीया रामगंजमंडी


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535