श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान सानन्द संपन्न


श्री सिद्धशिला परिसर कर्ण गली 60 फुटा रोड विश्वास नगर में अष्टाह्निका महापर्व  के अवसर पर दिनांक 13 से 21 मार्च तक जैन युवा फेडरेशन एवं ज्ञान चेतना ट्रस्ट दिलशाद गार्डन दिल्ली -95 द्वारा श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं आध्यात्मिक शिक्षण शिविर का पंचकल्याणंक जैसा भव्य आयोजन किया गया |

इस पावन अवसर पर डॉ.संजीव कुमार जी गोधा जयपुर , पंडित संजय जी शास्त्री जैवर ,पंडित प्रद्युमन जी जैन मुजफ्फरनगर एवं पंडित मनीष जी शास्त्री रहली द्वारा प्रवचनों व कक्षाओं का लाभ मिला |

विशेष कार्यक्रमों के अंतर्गत आत्मार्थी विदुषी कन्याओं द्वारा “निमित्त उपादान” विषय पर सुन्दर नाटिका का मंचन किया गया | दिनांक 14.0.19 को जैन महान नाटिका श्रीपाल मेना सुन्दंरी का सुन्दर मचंन बिजनौर के द्वारा, दिनांक 16 मार्च को *जैनधर्म और हमारा वर्तमान जीवन” विषय पर उपस्थित विद्वानों ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया । दिनांक 17 मार्च को दोपहर  मे जैन जिज्ञासा एवं प्रशन्नोत्रर का आगम अनुकूल श्री नीरज जैन एवं जयपुर से पधारे डा. सजीव जी के माध्यम से सुन्दर समाधान एवं 19 मार्च  2019 को रांत्री मे श्री शुद्धात्मप्रकाश जी भारिल्ल जयपुर द्वारा “विकल्पों का मायाजाल” विषय पर विशेष 2 घंटे का व्याख्यान रहा|

इस विधान में श्री विमल जैन श्रीमती कुसुमलता जैन,श्री अजित प्रसाद वैभव जैन,श्री वेदपाल जैन श्रीमती निर्मला जैन श्री नीरज जैन श्रीमती अर्चना जैन,श्री कैलाश चंद वोहरा,श्रीमती निर्मला जैन नीरज जैन बापूनगर जयपुर,श्री नरेन्द्र जैन श्रीमती अलका जैन बाहुवली एन्क्लेव दिल्ली,श्री सुरेन्द्र कुमार जैन “मिंटू” श्रीमती रजनी जैन रामनगर शाहदरा दिल्ली,श्री अतुल जैन “अन्तु” श्रीमती तनमन जैन (भिण्ड वाले) विवेक विहार दिल्ली,श्रीमती कुमकुम जैन पारुल जैन श्रीमती मूंगादेवी जैन अशोक विहार एवं व्रजसेन जैन विश्वास नग दिल्ली आयोजन के मुख्य पात्र एवं सहयोगी रहे |

इस पावन मागंलिक कार्यक्रम में लगभग 500 से 600  साधार्मियों ने प्रति दिन लाभ लिया | इस अवसर पर पंडित श्री अशोक जी गोयल ,पंडित राकेश जी शास्त्री, पंडित ऋषभ जी शास्त्री उसमान पुर,पंडित ऋषभं जी ओर अमन जी जैन शंकर नगर,,पंडित सुमित जी शास्त्री बडौत आदि अनेक स्थानीय विद्वानों की उपस्थिति रही |

विधि विधान के समस्त कार्य बा.ब्र. जतीशचंद जी शास्त्री के निर्देशन में पंडित संजय जी जैबर द्वारा पंडित अभिनव जी शास्त्री जबलपुर,पंडित आदित्य जी शास्त्री पिड़ावा,पंडित विवेक जी शास्त्री दिल्ली,पंडित मयंक जी शास्त्री अमरमऊ एवं पं. ऋषभं शास्त्री (भिडं) जयपुर के सहयोग से संपन्न हुये |

विधान समारोह के समापन पर महोत्सव समिति के महामत्रीं नीरज जैन के द्वारा कार्यक्रम का भव्य समापन पर सभी का धन्यवाद दिया ओर उम्मीद जताई कि भविष्य मे सभी साधॉमियो का सहयोग ऐसा ही मिलता रहेगा,इसी मंगल भावनाओं के साथ।

नीरज जैन (महामंत्री एवं ट्रष्टी) जैन युवा फैडरेशन एवं ज्ञान चेतना ट्रष्ट, दिलशाद गार्डन, दिल्ली


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535