बागपत त्रिलोक तीर्थ में जैन श्रद्धालुओं पर पथराव करने वाले विशेष समुदाय के छह आरोपि गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी


उत्तर प्रदेश के बागपत (Up Baghpat) में खेकड़ा थानाक्षेत्र के बड़ागांव में स्थित त्रिलोक तीर्थ जैन मंदिर के बाहर कथित तौर पर मांसाहार बेचने का विरोध करने पर विशेष समुदाय के युवकों ने जैन श्रद्धालुओं से मारपीट की। पुलिस ने बताया कि अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए बड़ागांव में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

खेकड़ा के पुलिस निरीक्षक नोवेन्द्र सिंह सिरोही ने बताया कि बड़ागांव के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर (Jain Temple) में रविवार को भगवान पार्श्वनाथ के निर्वाण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, रात में मंदिर के बाहर एक युवक ठेले पर जैन शिकंजी का बैनर लगाकर मांसाहार बेच रहा था जिसका बड़ौत से आए कुछ श्रद्धालुओं ने विरोध किया, तो आरोपी ने अपने साथियों को बुलाकर उनके साथ मारपीट की।

श्रद्धालुओं की बस पर किया पथराव

उन्होंने बताया कि इसके कुछ देर बाद आरोपी बड़ागांव से बड़ी संख्या में अपने साथियों को ले आया और उन्होंने श्रद्धालुओं की बस पर पथराव किया तथा बस में आग लगाने का भी प्रयास किया। पथराव से बस क्षतिग्रस्त हो गई है।

पुलिस ने बताया कि अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए बड़ागांव में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी युवराज सिंह और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस

घटना के बाद इलाके में तनाव के हालात हैं। पुलिस ने बड़ा गांव में पीएसी लगा दी गई है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया गया कि इस मामले में शराफत, सोनू, शहजाद, अरशद, नदीम और नोशाद नामजद हैं। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

बड़ागांव स्थितपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को भगवान के निर्वाण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। भगवान पार्श्वनाथ की पालकी यात्रा निकालकर उनको निर्वाण लाडू चढ़ाया गया. इस आयोजन में दूर-दराज से महिला-पुरुष श्रद्धालुओं पहुंचे थे।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।