छोटा बाजार जैन मंदिर की नई कार्यकारिणी का गठन


श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, छोटा बाजार की नई कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध सम्पन्न हुआ। कार्यकारिणी का चुनाव हर तीन वर्ष बाद किया जाता है, जिसके द्वारा मंदिर की नई कार्यकारिणी गठित की जाती है। इस बार वर्ष 2021 में उक्त कार्यकारिणी के सदस्यों को समाज के द्वारा निर्विरोध चुनकर समिति का गठन किया गया। निर्विरोध चुने गये पदाधिकारी एवं सदस्यों का ब्यौरा इस प्रकार है:- श्री रमेश चंद्र जैन (अध्यक्ष), श्री चक्रेश कुमार जैन (उपाध्यक्ष), श्री राकेश कुमार जैन (मंत्री), श्री राजबिर जैन (उप मंत्री), श्री पंकज कुमार जैन (कोषाध्यक्ष), श्री महेश चंद्र जैन (प्रबंधक), Er. श्री विकास कुमार जैन (सदस्य), श्री राजेश कुमार जैन (सदस्य), श्री गौरव जैन (सदस्य), श्री मुकेश जैन (सदस्य), श्री दमन जैन (सदस्य) हैं। इस दौरान मंदिर कमेटी के पूर्व प्रधान दिवंगत श्री उमेश चंद्र जैन जी एवं पूर्व प्रबंधक दिवंगत श्री रामकुमार जैन को मंदिर के प्रति किये गये उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सभी ने याद किया। समाज के वरिष्ठजनों ने मंदिर के हित में एवं मंदिर की बेहतरी के लिए कार्य करने के लिए नई कार्यकारिणी को शुभकामानाएं दी।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535