स्वयं को मानवता की कसौटी पर परखें : मुनिश्री प्रमाण सागर


भोपाल। महावीर नगर ग्यारह नंबर स्टाप स्थित जैन मंदिर में बुधवार को मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज ने प्रवचन दिए। इसमें उन्होंने कहा कि, हम अपने आपको मानवता की कसौटी पर कसकर देखें कि उसमें कितने खरे उतरते हैं। आकृति से मनुष्य होना और प्रकृति से मनुष्य बनना इन दोनों में बड़ा अंतर है, हमें जन्म से मनुष्य का आकार मिलता है पर अपने भीतर की मनुष्यता हमें अपने आचरण से घटित करना पड़ती है। शुचिता हमारे हमारे जीवन में संयम सदाचार से शुचिता पवित्रता प्रकट होती है। यह देखना है कि हमारी श्रद्धा कैसी है अंध श्रद्धा है या अटल श्रद्धा हैै, श्रद्धा की सार्थकता तब है जब व अटल हो।

 

— अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535