Home Jain News इंदौर में 3डी तकनीक से राजावाडा आकृति का भव्य मंच चातुर्मास में रहेगा आकषर्क का केंद्र

इंदौर में 3डी तकनीक से राजावाडा आकृति का भव्य मंच चातुर्मास में रहेगा आकषर्क का केंद्र

0
इंदौर में 3डी तकनीक से राजावाडा आकृति का भव्य मंच चातुर्मास में रहेगा आकषर्क का केंद्र

इंदौर में आचार्य डा. शिवमुनि ससंघ का चातुर्मास होने जा रहा है। श्री वर्धमान श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ चातुर्मास समिति द्वारा 10 अनुभवी कलाकारों द्वारा 15 दिन की कड़ी मेहनत के बाद 3डी तकनीक से भव्य राजवाड़ा के आकार का मंच बनाया है। यह राजवाडा आकार का मंच 2100 वर्गफीट का है और राजवाड़ा आकृति के इस मंच पर सिर्फ और सिर्फ संत ही विराजेंगे। राजवाडे पर दूर से लाइट पड़ेंगी किंतु कोई भी तार या लाउडस्पीकर मंच पर नहीं लगाया जाएगा। 3डी तकनीक से बने इस भव्य मंच का उपयोग 4 माह तक सतत किया जा सकेगा। चातुर्मास समिति के अध्यक्ष जैनरत्न डा. नेमनाथ जैन, महामंत्री रमेश भंडारी ने बताया कि आचार्य शिवमुनि के 12 सदस्यीय संघ के लिए उक्त राजवाड़ा विशेषतौर पर अभय प्रशाल में चातुर्मास के लिए बने शिवाचार्य समवशरण में बनाया है। इस परिवार में 7 हजार श्रद्धालु, आचार्यश्री के एक साथ दर्शन कर सकेंगे। आचार्य शिवमुनि  ससंघ के चातुर्मास के दौरान देशभर से श्रद्धालुओं के निवास, भोजन एवं शहर में आवागमन का विशेष इंतजाम किया गया है।

 


Comments

comments