सड़क पर बेहाल पड़ी थी बीमार गाय, जैन मुनि के पानी पिलाते ही उठ कर चल पड़ी


भिंड। जैन मुनि विश्रांतसागर जी महाराज ने सड़क पर लेटी बीमार बेहोश गाय को कमंडल से पानी पिलाया तथा पिच्छी उसके ऊपर फिराई तत्पश्चात कान में नमोकार मंत्र का जाप किया  फिर क्या था आसपास खड़े लोग हतप्रभ रह गये। बीमार बेहोश लेटी गाय उठकर चलने लगी।

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह मुनि विश्रांत सागर जी महाराज एक श्रावक के यहां आहार लेने के बाद मंदिर जाने के लिए निकले, तभी कुछ दूर चलने के बाद इंद्र ज्वैलर्स की दुकान के पास बने फुटपात पर एक गाय बेहोश अवस्था में बीमार पड़ी थी। मुनि उसके पास पहुंचे उन्होंने गाय के ऊपर हाथ फेरते हुए उसको कमंडल से पानी पिलाया एवं पिच्छी घुमाई। अंत में मुनि ने गाय के कान में णमोकार मंत्र का जाप किया फिर क्या था बेहोश, बीमार गाय उठकर खड़ी हो गयी और चलने लगी।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।