विदिशा के शीतलधाम जैन मंदिर में चोरी


विदिशा नगर के हरीपुरा स्थित शीतलधाम जैन मंदिर से चांदी के 48 दीपक चोरी होने की घटना घटित हुई है। इस संबंध में मंदिर के पुजारी प्रदीप जैन और माली दिलीप एवं रमेश ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार करीब पांच माह पूर्व शीतलधाम में उपशांतमति माता आर्यिका संघ के साथ मंदिर में विराजमान थी।

उस समय उन्होंने प्रतिदिन चलने वाले भक्तांवर विधान के मौके पर दीपदान के लिए चांदी के दीपकों का निर्माण कराया गया था। अपराह्न लगभग 03.00 बजे जिस अलमारी में चांदी के दीपक रखे हुए थे, उसका ताला टूटा हुआ था, जिसमें से चांदी के 48 दीपक गायब थे, जो लगभग 900 ग्राम चांदी से बने उक्त दीपकों की राशि लगभग 40 हजार रुपये थी।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।