खिड़की तोड़ घुसा चोर, असफल होने पर 2 घंटे बाद वापस लौटा, घटना सीसीटीवी में कैद


मध्य प्रदेश के विदिशा नगर के सिरोंज कठाली बाजार स्थित जैन मंदिर धर्मशाला मंदिर में चोरों द्वारा खिड़की तोड़ घुसे चोर लगभग 2 घंटे तक चोरी की कोशिश के बाद भी सफल नहीं हो पाने के बाद वापस लौट गया। मंदिर में खिड़की तोड़कर घुसे चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। बता दें कि कठाली बाजार स्थित चंद्रप्रभु जिनालय के ठीक पीछे धर्मशाला है, जिसका रास्ता गली से होकर जाता है। गुरुवार प्रात: धर्मशाला गेट के पास स्थित खिड़की टूटी मिलने पर लोगों ने अंदर जाकर के देखा तो चोरी की शंका होने पर जैन समाज ने पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो उक्त सारी घटना रिकार्डिग उसमें थी। अज्ञात युवक रात को 1 बजकर 3 मिनट पर धर्मशाला की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उसके पास एक बैग था तथा हाथ में कोई उपकरण भी था। उसके बाद उसने भीतर का दरवाजा तोड़ा। धर्मशाला के नीचे के कमरों की तलाशी लेकर चोर जीने से ऊपर गया। ऊपरी हिस्से में ही जैन मंदिर की ओर जाने वाला लोहे का गेट है। चोर ने इसे भी तोड़ने का प्रयास किया किंतु वह सफल न हो सका। उसकी गेट तोड़ने की कोशिश रात 02.45 तक लगातार जारी रही। असफल होने पर वह वापस लौट गया। कैमरे में अज्ञात युवक की तलाश की जा रही है।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।