जयपुर। सांगानेर के मंदिरजी ठोलियान में आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में आयोजित तीन दिवसीय महामस्तकाभिषेक महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच 500 वर्ष प्राचीन अतिशयकारी प्रतिमाओं के महामस्तकाभिषेक किया। इस मौके पर युवा समाजसेवी अमन जैन पत्रकार सहित अन्य गणमान्य श्रेष्ठीजनों का कमेटी की ओर से सम्मान किया गया।
महामस्तकाभिषेक करने एवं दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गई। इस मौके पर आशीष पाटनी, निरज सेठी, अनील जैन आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।
— वीबी जैन