भूगर्भ से निकली 500 वर्ष प्राचीन अतिशयकारी प्रतिमाओं का हजारों श्रद्धालुओं ने किया महामस्तकाभिषेक


जयपुर। सांगानेर के मंदिरजी ठोलियान में आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में आयोजित तीन दिवसीय महामस्तकाभिषेक महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच 500 वर्ष प्राचीन अतिशयकारी प्रतिमाओं के महामस्तकाभिषेक किया। इस मौके पर युवा समाजसेवी अमन जैन पत्रकार सहित अन्य गणमान्य श्रेष्ठीजनों का कमेटी की ओर से सम्मान किया गया।

महामस्तकाभिषेक करने एवं दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गई। इस मौके पर आशीष पाटनी, निरज सेठी, अनील जैन आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

— वीबी जैन


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535