आचार्यश्री के दर्शन करने आज भोपाल पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

PM Narendra Modi Security for the visit at Bhopal Habibganj Jain Mandir

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज दिनांक 14 अक्टूबर को जैन संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने उनके पास भोपाल पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के मददे नजर भोपल में लगभग 3000 जवान तैनात किये जाएंगे। ज्ञातव्य हो कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज ससंघ भोपाल के हबीबगंज स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में चातुर्मास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रमों में से विशेषतौर पर समय निकालकर आचार्यश्री के दर्शन करने हेतु सायं लगभग 05.35 बजे हबीबगंज जैन मंदिर पहुंचेंगे।

इससे पूर्व आचार्यश्री के दर्शन हेतु कई कैबिनेट मंत्री सहित राज्यमंत्री आ चुके हैं। इससे पूर्व 9 जून हो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आचार्यश्री के दर्शनार्थ कुण्डलपुर गये थे। इससे पूर्व 1998 में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं तत्कालीन सांसद एवं वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन इंदौर स्थित गोम्मटिगरि आ चुके हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री प्रधानमंत्री को आचार्यश्री के दर्शन कराने हेतु लगातार प्रयासरत थे। प्रधानमंत्री के इस दौरे से भोपाल जैन समाज खासा उत्साहित है।

प्रधानमंत्री के पूर्वनिर्धारित कार्यक्रमों में सायं 04.05 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री संहित मंत्रिमंडल के सदस्य एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री लाल परेड ग्राउंड के लिए रवाना होंगे और पूर्व सैनिकों के सम्मान में आयोजित शौर्य सम्मान सभा में शामिल होंगे। परेड ग्राउंड के बाद प्रधानमंत्री हबीबगंज स्थित जैन मंदिर के लिए रवाना होंगे, जहां आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके बाद अरेरा हिल्स स्थित शौर्य स्मारक के लिए रवाना होंगे। अरेरा हिल्स से सायं 06.35 बजे भोपाल एयरपोर्ट के लिए निकल पड़ेंगे।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।