जैन मुनि आचार्य लोकेश से मिली अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन


अमेरिका में मुनि लोकेश जी के पावन सानिध्य एवं उनके निर्देशन में शांति और सौहार्द यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर वॉशिंग्टन डेमोक्रेटिक पार्टी, अमेरिका की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन आध्यात्मिक गुरू आचार्य लोकेश मुनि से सिलिकॉन वैली मुलाकात की। इस दौरान क्लिंटन ने कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान ही उच्चतम ज्ञान का रूप है और वो आध्यात्मिक गुरुओं के पास ही है।

आध्यात्मिक गुरू ही आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं और पूरे विश्व को वैश्विक  शांति एवं सौहार्द का रास्ता दिखा सकते हैं। उन्होंने गहा कि वि के सामने आतंकवाद, जयवायु परिवर्तन एवं असमानता तीन बड़ी चुनौतियां हैं। अमेरिका और भारत एकजुट हो इन तीनों चुनौतियों के खिलाफ लड़ सकते हैं।

— Rajesh P Singhvi (Special correspondent Team Jain24.com)


Comments

comments