सकल जैन समाज द्वारा आदिनाथ भगवान का जन्म तप कल्याणक मनाया गया


कामां। आज 17 मार्च को कोट ऊपर कामां स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कामां पर सकल जैन समाज कमेटी के तत्वावधान में आदिनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया। जिसमें समाज के सभी लोगों ने भाग लिया।

सकल जैन समाज कामां के मीडिया प्रभारी डी के जैन मित्तल ने बताया कि प्रातः भक्तामर विधान का आयोजन किया गया जिसके 45वें श्लोक में आदिनाथ भगवान के चरणरज गंधोदक की महिमा बतायी गयी है कि गंधोदक को अपने मस्तक पर लगाने से भयंकर लाइलाज बीमारी जैसे कोरोना वायरस आदि से भी छुटकारा पाया जा सकता है।इससे पूर्व आज के सौधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य भागचंद रिंकेश जैन को प्राप्त हुआ। दोपहर को भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया। सांय भक्तामर के 48 श्लोकों पर 48 दीप प्रज्वलित किये गये। प्रथम आरती महेश चंद मनीष जैन लहसरिया परिवार द्वारा की गई। उसके बाद भगवान का पलना झुलाया गया। डी के जैन ने कोरोना वायरस पर आज की जीवनशैली पर भजन सुनाकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।सकल जैन समाज कमेटी ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम होने पर सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सकल जैन समाज कामां के संरक्षक सत्येंद्र जैन, अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन लहसरिया, मंत्री कैलाश जैन, कोषाध्यक्ष काली जैन, पदमचंद टाल वाले, अनिल जैन, राजीव बाबूजी, अजित जैन, गौरव जैन, प्रदीप जैन आदि समाज के लोग मौजूद थे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535