भगवान बाहुबली की मूर्ति है जो कि सोनगढ़ में स्थापित होनी है


भगवान बाहुबली की मूर्ति है जो कि सोनगढ़ में स्थापित होनी है । इसकी लम्बाई है 41 फीट, उंचाई है 6.5 फीट चौड़ाई है 14 फीट । गोमटेश्वर बाहुबली की मूर्ति के बाद सबसे बड़ी । योजना 51 फीट की थी लेकिन इतनी बड़ी मूर्ति का transportation संभव नहीं था ।
मूर्ति ग्रेनाइट की है और उसी पत्थर की है जिस पत्थर के गोमटेश्वर बाहुबली है । दो साल तक इस पत्थर की खोज की गई जो अंततःकर्णाटक के कोइरा नामक स्थान पर मिला । National award winner architect अशोक गुडिगर की 10 लोगों की टीम ने 15 महीनों की मेहनत से इसे बनाया व 1 करोड़ रु. अशोक गुडिगर को बतौर पारिश्रमिक के दिए ।
400 टन की इस मूर्ति को सोनगढ़ लाने के लिए 150 पहियों का special Volvo trailer बनवाया गया । भारत सरकार की विशेष अनुमति से एक दिन में 20 किलो मीटर का सफ़र कर 45 दिन में यह सोनगढ़ पहुंची । रास्ते में जहाँ जहाँ से भी यह गुजरी लाखों लोगों ने इसका स्वागत किया । craftsmanship व वीतरागता का बेहतरीन नमूना है यह मूर्ति । कोई 1000 वर्ष बाद भारत में गुरुदेव कहांन के भक्तो ने इतनी विशाल मूर्ति का निर्माण कराया है ।
एक ऊँची पहाड़ी पर स्थापित होने के बाद 15 किलो मीटर दूर पालीताना तक से यह दिखाई देगी ।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।