भगवान पद्मप्रभु और भगवान वासुपूज्य की प्रतिमा पर अचानक होने लगा अभिषेक


भिंड| लश्कर रोड भिंड में स्थित कीर्ति स्तम्भ जैन मंदिर में विराजमान भगवान पदम् प्रभु भगवान वासुपूज्य की प्रतिमा पर 17:11:16 की शाम 4 बजे अचानक अभिषेक होने लगा जेसे ही खबर समाज के लोगो को लगी तो सेकड़ो की संख्या में लोग अभिषेक देखने के लिए आने लगे | बताते हैं की शाम को जब जयकुमार जी जैन भगवान के दर्शन के लिए आये तो अभिषेक को देखकर अचम्भित हो गये और लल्ला माली एवम् प्रज्ञ संग कमेटी के लोगो को बताया तो सभी लोग कहने लगे की गणाचार्य विराग सागर महाराज के सानिध्य में हुए पंचकल्याणक के बाद यह चमत्कार हुआ हे।
(मनोज जैन पत्रकार भिंड)


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535