धर्मनिष्ठ वीरचंद बड़जात्या को “श्रावक रत्नाकर” उपाधि से किया सम्मानित


जयपुर 26 जून। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद् के संरक्षक ,दानवीर, धर्मात्मा वीरचंद बड़जात्या कामां निवासी दिल्ली -जयपुर प्रवासी ने 75 वां जन्मदिन 20 जून से 25 जून तक विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया । युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने अवगत कराया कि 22 जून को शांति विधान दीपकों से भक्तामर पाठ 23,24 को विभिन्न धार्मिक आयोजन रखे गए ।

25 जून को भजन संध्या रखी गई जिसमें अलका जैन अहमदावाद, प्रिया जैन एवं मेनका जैन जयपुर ने सुंदर भजनों से सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीवन प्रकाश जैन , मुख्य संयोजक प्रतिष्ठाचार्य विजय कुमार जैन हस्तिनापुर, कार्याध्यक्ष बिजेन्द्र जैन दिल्ली, राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन एवं संयुक्त महामंत्री दिलीप जैन जयपुर द्वारा युवा परिषद् की ओर से ” श्रावक रत्नाकर” की उपाधि से वीर चंद् जी को सम्मानित किया गया। उदयभान जैन व युवा टीम ने प्रशस्त्ती पढकर भेंट की।

इस अवसर पर दिगंबर जैन मंदिर वैशाली नगर जयपुर के अध्यक्ष गजेन्द्र जैन बड़जात्या, राजेन्द्र जैन कामां, अजय जैन दिल्ली, प्रवीण जैन ,विकास जैन वैशाली नगर जयपुर, अशोक बडजात्या झोटवाड़ा ,पारस जैन विपिन जैन , निर्मल जैन , अनीता बडजात्या महारानी फार्म जयपुर, चन्द्रप्रभा जैन,मुन्नी जैन झोंटवाडा, सीमा जैन वैशाली नगर जयपुर एवं भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष कमल बाबू जैन जयपुर आदि विभिन्न स्थानों के श्रेष्ठी एवं संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। अशोक बड़जात्या, कमल बाबू जैन, उदयभान जैन ने पगडी , माला पहनाकर स्वागत किया तथा उनके कृतित्व – व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला , मंच संचालन एकता जैन अहमदाबाद ने किया।

— उदयभान जैन


Comments

comments