Home Jain News कामां जैन मंदिर में सिद्धचक्र महामण्डल विधान का शुभारंभ आचार्यश्री विनीत सागर के सानिध्य में

कामां जैन मंदिर में सिद्धचक्र महामण्डल विधान का शुभारंभ आचार्यश्री विनीत सागर के सानिध्य में

0
कामां जैन मंदिर में सिद्धचक्र महामण्डल विधान का शुभारंभ आचार्यश्री विनीत सागर के सानिध्य में

श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कोट ऊपर कामां पर आचार्य विनीत सागर महाराज के सानिध्य में सिद्धचक्र महामण्डल विधान का आयोजन सकल जैन समाज कार्यकारिणी कमेटी के संयोजन में 4 नवम्बर से 12 नवंबर तक किया जा रहा है।

सकल जैन समाज कामां के प्रवक्ता डी के जैन मित्तल ने बताया कि सिद्धचक्र महामण्डल विधान की सभी तैयारियां कमेटी द्वारा पूर्ण कर ली गयी हैं। और कामां के अन्दर पहली बार विधान का आमंत्रण पत्र जैन समाज अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष सहित पदाधिकारियों और विशेष सदस्यों द्वारा कामां जैन समाज के प्रत्येक घर में जाकर अपने हाथों से दिया गया और विधान में अधिक से अधिक लोगों के बैठने का निवेदन किया गया। इस विधान को सफल संपन्न कराने के लिए दिल्ली से पं सचिन जैन शास्त्री आज सुबह कामां आ चुके हैं।

जैन समाज अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन एशियन पेंट वालों ने बताया कि कल प्रातः 6:15 बजे घटयात्रा निकाली जाएगी उसके बाद कोट ऊपर मंदिर पर अभिषेक और उसके बाद 8 बजे ध्वजारोहण होगा।

इस विधान में प्रतिदिन के अलग अलग 8 सौधर्म इन्द्र बनाये गये हैं जो कि पदमचंद पदमा जैन, कैलाशचंद निर्मल जैन, महावीर प्रसाद कुसुमलता जैन, राजेंद्र संगीता जैन, दुलीचंद संतोष जैन, अनिल मीनू जैन, उत्तमचंद अंजु जैन, अजीत सुलोचना जैन हैं। सामग्री प्रदाता देवेन्द्र कुमार गौरव जैन तेल वाले हैं और झंडारोहण का सौभाग्य पदमचंद रविकुमार शैलेष जैन को मिला है।

 

kaamaan jain mandir mein siddhachakr mahaamandal vidhaan ka shubhaarambh aachaaryashree vineet saagar ke saanidhy mein

— D.K.Jain Mittal


Comments

comments