पिपलौदा में प्रात: 09.00 बजे मूलनायक शंखेर पार्श्वनाथ भगवान सहित 13 प्रतिमाओं के मंगल प्रवेश पर पुराने बस स्टेंड से बैंड-बाजों एवं ढ़ोल-लगाड़ों के साथ चल समारोह निकाला गया। ये प्रतिमाएं जैन दादावाड़ी की प्रतिष्ठा के दौरान जिन मंदिर में विराजमान की जाएंगी। ये सभी प्रतिमाओं की अंजनश्लाका जयंतसेन धाम रतलाम में राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीर जी द्वारा की गई। चल समारोह में युवाओं ने भगवान शंखेर पाश्र्वनाथ के जयकारे लगाये। बालिका परिषद ने डांडिया रास किया। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम बिहारी पटेल सहित चांदनी चैन और समाज के लोगों ने चल समारोह का स्वागत किया।
जैन श्रीसंघ अध्यक्ष रमेश चंद्र धींग, बाबूलाल धींग, दादावाड़ी अध्यक्ष जिनेंद्र कुमार नांदेचा, नरेंद्र जैन, कैलाश नांदेचा, रमेश चंद्र बाबेल, महेश बोहरा, राकेश जैन, धीरज रुनवाल, नवयुवक परिषद के अध्यक्ष शेखर बोहरा, ऋषभ धींग, संजय नांदेच, राहुल कोठारी, गौरव बोहरा, सुमित नांदेचा, महिला परिषद अध्यक्ष शोभादेवी नांदेचा, मधुबेन बोहरा, निमित नांदेचा, चिराग भंडारी, बालिका परिषद अध्यक्ष हैप्पी कटारिया, हंसा बाबेल आदि उपस्थित थे।