भक्तिपूर्वक मनाया गया जन्मकल्याणक


नई दिल्ली : श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर कूचा सेठ, चांदनी चौक में तीर्थंकर जन्मकल्याणक समारोह समिति के तत्वावधान में तीसरे तीर्थंकर भगवान संभवनाथ जी का जन्मकल्याणक भक्तिपूर्वक मनाया गया। विद्वानों ने प्रवचन और महिलाओं ने भजन प्रस्तुत किए।
विधान : श्री दिगंबर जैन मंदिर देव नगर, करोल बाग में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के अवसर पर ऐलाचार्य श्री अतिवीर जी महाराज ने कहा कि निष्काम भक्ति ही सिद्धकारी होती है। मोक्षमार्ग पर चलने के लिए सर्वप्रथम सम्यकदर्शन की प्राप्ति आवश्यक है।

 

  • सोनू जैन

Comments

comments