सिद्धाचल पोदनपुरम में भगवान बाहुबली निर्माण लाड़ू चढ़ाया गया।


सनावद। परम पूज्य वात्सल्य वारिधी पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री 108 वर्धमान सागर जी महाराज के आशीर्वाद से 17 वर्ष पूर्व स्थापित होवे दि. जैन श्री क्षैत्र सिद्धाचल पोदनपुरम में भगवान बाहुबली का प्रतिष्ठापना महोत्सव एवम भगवान बाहुबली को निर्वाण लाड़ू चढ़ाया गया। सन्मति जैन काका ने बताया की जिसके अंतर्गत शुबह सर्वप्रथम भगवान बाहुबली का पंचामृत चरणाअभिषेक एवम ततपश्चातभगवान बाहुबली का महापूजन किया गया। भगवान को निर्वाण लाड़ू चढ़ाने का सौभाग्य कैलाशचंद जटाले राजेश हीरो परिवार को प्राप्त हुआ। वारिश जैन रक्षित जैन ने बताया की सिद्धाचल पोदनपुरम की स्थापना आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में आज से 17 वर्ष पूर्व भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा करवा कर की गई थी।

मंजू जैन, संदीप जैन शेलेन्द्र जैन ने बताया की बाहुबली भगवान का शास्त्रों में निर्वाण तिथी का कोई भी उल्लेख नही है। इसलिये पूरे भारत देश सिर्फ सिद्धाचल पोदनपुरम में प्रतिष्ठापना दिवस के दिन ही बाहुबली भगवान को यहाँ निर्वाण लाड़ू चढ़ाया जाता है। इस अवशर पर मनोज जैन, कुसुम काका, नंदलाल जैनी, देवेन्द्र काका , प्रतीक जैन, अचिंतय जैन, नितिन जैन, सुदेश जटाले, महिमा जैन, ज्योतिबाला धनोते, वर्षा संजय जैन, प्रतिभा जैन, श्रुति जैन जैन सहित मंडलेश्वर, बडवाह ,सनावद से सभी समाज्जन उपस्थित थे।

— सन्मति जैन काका


Comments

comments