विश्वास नगर में भक्तिभाव के साथ सिद्धचक्र महामंडल विधान संपन्न


अष्टाहनिका शाश्वत महापर्व के अवसर पर श्री सिद्धशिला परिसर कर्ण गली, 60 फुटा रोड, विश्वास नगर, दिल्ली में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन दिनांक 13 मार्च से बहुत ही भव्यता एवं पूर्ण धार्मिक निष्ठा के साथ दिनांक 21 मार्च को सम्पन्न हुआ।

नौ दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान कार्यक्रम जैन युवा फैडरेशन एवं ज्ञान चेतना ट्रस्ट, दिलशाद गार्डन दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया।

 

विधान प्रतिष्ठाचार्य एवं निर्देशक बाल ब्र. जतीश चंद्र जी शास्त्री (सनावत) घेवरा मोड़ दिल्ली एवं विधानाचार्य पं. श्री संजय जी शास्त्री (जेवर) के दिशा-निर्देशन में सम्पन्न हुआ। 13 मार्च से शुरु हुए श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान में प्रतिदिन प्रात:काल से पूरे दिन और रात तक धर्मावलंबियों का उत्साह देखते ही बनता था।

प्रतिदिन प्रात: 06.30 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत मंगलगीत से होती थी इसके बाद नित्य श्रीजी का अभिषेक, पूजा-पाठ एवं उसके बाद विधान, तत्पश्चात प्रवचन, जिनेद्र भक्ति, गुरुदेव की सीडी एवं आध्यात्मिक ज्ञानवर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पूरे 9दिवसीय विधान में पूरी भक्ति और श्रद्धा के साथ किया जाता था। कार्यक्रम के सहयोजक महामंत्री श्री नीरज जैन (दिलशाद गार्डन) ने उक्त जानकारी दी।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535