अम्बाला के जैन मंदिर में चोरी


हरियाणा के अम्बाला कैंट के पास हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में चोरी की घटना होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार चोरों ने जैन मंदिर के चौकीदार के कमरे को बाहर से बंद कर दिया था किंतु आवाज सुनकर चौकीदार उठ गया और दरवाजा तोड़कर बाहर निकला तो देखा कि मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

चोरी की उक्त घटना में तिजोरी तोड़कर हजारों रुपये की नगदी एवं मंदिर में रखी अन्य मूर्तियों से भी छेड़छाड की गई है। सूचना के बाद मंदिर प्रधान सहित अन्य समाज के लोग एकत्रित हो गये। सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। समाज के लोगों ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।