Home Jain News फ्यूजन होम्स मार्केट नोएडा एक्सटेंशन के चैत्यालय में भगवान शांतिनाथ हुए विराजमान

फ्यूजन होम्स मार्केट नोएडा एक्सटेंशन के चैत्यालय में भगवान शांतिनाथ हुए विराजमान

0
फ्यूजन होम्स मार्केट नोएडा एक्सटेंशन के चैत्यालय में भगवान शांतिनाथ हुए विराजमान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। नोएडा एक्सटेंशन में रह रहे जैन धर्माम्बलंबियों के लिए एक अच्छी खबर है। पर्यूषण पर्व के पहले फ्यूजन होम्स मार्केट (मिलक मार्केट) रेयान स्कूल के पास (चेरी काउंटी के बगल में) जीएस-05ए, टेक जोन-4, ग्रेटर नोएडा में जैन चैत्यालय बनाया गया है, जिसमें भगवान शांतिनाथ की प्रतिमा पूर्ण विधि-विधान से स्थापित की गयी। जानकारी के अनुसार दिनांक 22 अगस्त, 2020 को प्रात: 07.00 बजे वैशाली स्थित जैन मंदिर से भगवान शांतिनाथ की प्रतिमा लायी गयी। उसके बाद फ्यूजन होम्स मार्केट के बने चैत्यालय में पूरे हषोऱ्ल्लास के साथ स्थापित की गयी।

सर्व प्रथम श्रीजी की शांतिधारा की गयी, तत्पश्चात मंत्रोचारण से वेदी शुद्धि की गयी तत्पश्चात पूजन-विधान, शांतिनाथ विधान का आयोजन किया गया। इस चैत्यालय में श्रीजी की स्थापना के कार्यक्रम में नोएडा एक्सटेंशन में निवासरत बड़ी संख्या में जैन धर्माम्बलंबी सहित वैशाली जैन समाज के लोग भी उपस्थित रहे और धर्म लाभ प्राप्त किया।

 

— निशेष जैन


Comments

comments