तीर्थराज सम्मेदशिखर के संरक्षण संवर्धन एवं तीर्थ के विकास मे हुआ ऐतिहासिक समझोता


अंतर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी गुरुदेव के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी और जैन श्वेताम्बर सोसायटी इन दोनों ही कमेटीयों ने अपने सभी विवादों कों आपस मे सुलह कर भविष्य मे प्रेम मैत्री, सदभाव,समन्वय के साथ तीर्थ के संरक्षण व विकास के लिए कदम से कदम मिलाकर कार्य करने का संकल्प लिया।

इसका दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के मंत्री डा जैनेन्द्र जैन ने इस ऐतिहासिक पहल का स्वागत किया और कहा की जहां भी इस तरह का वादा विवाद हो तो दोनों पंछौ को एक साथ बैठकर इसी तरह समझोता कर लेना चाहिए

— राजेश जैन दद्दू


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535