पत्रकार मेघा जैन को वसुंधरा राजे ने कोरोना जन जागृति के लिए सम्मानित किया


झालावाड। जब देश में चारों और हाहाकार मचा हुआ था कोरोनाकाल में हर आदमी तरस्त था तब जैन पत्रकार महासंघकी सदस्या पत्रकार मेघा जैन ने ना सिर्फ पत्रकारिता की बल्कि जिसको जिस प्रकार की मेडिकल और अन्य जरूरत पड़ी उनके लिए तुरंत दौड़ कर उनकी मदद की। जब लॉकडाउन का दौरा था तब पत्रकार मेघा ने प्रशासन और जनता के बीच सेतू का कार्य किया और जहां खाने की जरूरत थी, वहां दानदाताओं की मदद लेकर लोगों को खाना भी पंहुचाया। यह सब सेवा कार्य पूरे कोरोना काल दौर पर्यंत चलता रहा।

इसी के साथ कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के टीके लगवाएं। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान दी गई सेवा ने मानवता की एक नई मिसाल कायम की है पत्रकार मेघा जैन ने एक योद्वा के भांति कार्य किया है इसके लिए हर व्यक्ति ने उनकी तारीफ की। इसको लेकर जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों ने भी उनको सम्मानित किया। शुक्रवार रात को पंचायत समिति में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धराराजे ने पत्रकार मेघा जैन को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह, पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण पाटीदार, आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्यामसुदंर शर्म, विधायक नरेन्द्र नागर, गोविन्द रानीपुरिया, कालूराम मेघवाल, संजय जैन ताऊ, गोविंद धाकड़, अशोक दुबे मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकार जैन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मे कोरोना योद्वा सम्मान पत्र से सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस करती हूं।
सौरभ जैन

— सुनेल, झालावाड


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535